जैसा की आप जानते है की आधार कार्ड को आप अपने आधार नंबर या फिर एनरोलमेंट नंबर की डिटेल्स के जरिये ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. इस लेख में आप अपने आधार कार्ड को एनरोलमेंट डिटेल्स के जरिये डाउनलोड करना सीखेंगे.
अगर आपके पास आपका आधार नुबेर नहीं है तो आप आसानी से एनरोलमेंट डिटेल्स का इस्तेमाल करनके अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं . एनरोलमेंट सुचना के जरिये आधार कार्ड डाउनलोड करना बिलकुल आसन है और इसके लिए आपको किसी भी दूकान, साइबर कैफ़े या फिर आधार केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं है आप यह काम खुद ही कर सकते है.
उम्मीद है की आपने अपनी एनरोलमेंट डिटेल्स वाली पर्ची कहीं पर फेंकी नहीं होगी और उसको संभाल कर रखा होगा , क्यूंकि उसके बिना आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर पायेंगे, ऐसी स्थिति में आपके पास आपका आधार नंबर होना जरुरी है ताकि आप आधार नंबर के जरिये अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकें .
एनरोलमेंट नंबर द्वारा अपना आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले अपनी एनरोलमेंट स्लिप या पर्ची और अपना मोबाइल फ़ोन जो आधार केंद्र में पंजीकृत है अपने पास रखें . अगर आपके पास आपका मोबाइल नहीं है तो इस स्थिति में आप अपना आधार नहीं डाउनलोड कर पायेंगे.
- सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करके आधिकारिक पेज पर जाएँ .
- उसके बाद अपना एनरोलमेंट नंबर, डेट और टाइम, पूरा नाम, पिनकोड, इमेज कोड, मोबाइल नंबर डाल कर “Get One Time Password” बटन पर क्लिक करे.
- आपको आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा. उसको OTP बॉक्स में डालकर Validate and Dowmnload बटन पर क्लिक करे.
- ऊपर दिए गयुए निर्देशों को पूरा करने के बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा
ध्यान रहे आधार कार्ड pdf फाइल में डाउनलोड होगा और pdf पासवर्ड सुरक्षित होगी. फाइल को खोलने के लिए आपको पिन दर्ज करना होगा. अब आपके मन में जरुर ये सवाल होगा की मेरे आधार कार्ड को खोलने का पासवर्ड क्या होगा .
चलिए आपको समझाते है की आपका पासवर्ड क्या होगा
PDF फाइल को खोलने के लिए कृपया अपने नाम के पहले 4 अक्षर और जन्म की साल डाले। जैसे की अगर आपका नाम Rajan है और आपके जनम की साल 1990 है तो आपका पासवर्ड RAJA1990 होगा.